मुंगेली, 03 फरवरी 2025/sns/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले में 07 फरवरी को ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कमीशनिंग कार्य के दौरान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा व्यवस्था, फर्नीचर एवं बैठक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए हैं।
उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि नगर पालिका परिषद लोरमी हेतु 07 फरवरी को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष, नगर पंचायत पथरिया हेतु नया स्टोर रूम मुंगेली और नगर पंचायत सरगांव हेतु मनियारी सभाकक्ष में ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया जाएगा। इसी तरह नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत जरहागांव और बरेला हेतु 07 फरवरी को ही प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित बी.आर. साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली ईवीएम मशीनों का कमिशनिंग कार्य किया जाएगा।