ईवीएम मशीनों का किया गया पूरक रैंडमाइजेशनसुकमा
फ़रवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में ईवीएम मशीनों का पूरक रैंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी सभाकक्ष में सोमवार को किया गया।
जिले में उपलब्ध कुल 135 बीयू और 67 सीयू ईवीएम मशीनों का पूरक रैंडमाइजेशन किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय सुकमा के वीसी सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से राजनीतिक दल के सदस्यों के समक्ष पूरक रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग किये जाने वाले ईव्हीएम मशीनों का पूरक रेंडमाइजेशन अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह तथा राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। रेंडमाइजेशन करने के पश्चात् रेंडमाइजेशन डॉक्यूमेंट की एक-एक प्रति राजनीतिक दल के सदस्यों को उपलब्ध कराई गई। रेंडमाइजेशन की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गयी।
बैठक में राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी से हुंगाराम मरकाम, रामगोपाल राठौर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजेश नाग, शेख गुलाम, बसपा से सोलोमन गाड़ा, मिनो गाड़ा, गुड़िया कर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।