छत्तीसगढ़

जनरल ऑब्जर्वर श्री प्रणव मिश्रा ने चुनावी तैयारियों का किया निरीक्षण मोहला

  • फरवरी 2025/sns/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के मद्देनजर जनरल ऑब्जर्वर, आईएफएस 2013 बैच के अधिकारी श्री प्रणव मिश्रा ने विभिन्न चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अंबागढ़ चौकी में आयोजित ईवीएम डेमोंसट्रेशन वर्कशॉप का अवलोकन किया और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों को अवलोकन करते हुए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही श्री मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिला पंचायत (RO) कार्यालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के अगले चरण में उन्होंने मोहला विकासखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया, जिसमें मोहला, मडि़ंगपीडिंग भुर्सा के मतदान केंद्र शामिल है। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और आगामी मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनरल ऑब्जर्वर श्री मिश्रा ने कहा कि चुनावी तैयारियों की नियमित समीक्षा से निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिह पाटले सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *