छत्तीसगढ़

कार्यालय प्रमुख आबंटित बजट राशि की सीमा में ही कार्यालयीन व्यय सुनिश्चित करें – कलेक्टर

मुंगेली, 05 फरवरी 2025/sns/- राज्य वित्त विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समस्त कार्यालय प्रमुखों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के मदवार प्राप्त आंबटन एवं व्यय के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर्गत जिले के कार्यालयों में भुगतान हेतु लंबित उपप्रमाणकों के संबंध में जानकारी ली और इसी वित्तीय वर्ष में बजट प्राप्त कर भुगतान करने एवं आबंटित बजट की सीमा में ही कार्यालयीन व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अत्यावश्यक खर्च की स्थिति में उक्त कार्य के लिए बजट का प्रावधान तथा व्यय स्वीकृति हेतु सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन लिया जाए।
कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त बजट आबंटन से अधिक व्यय किए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पर नाराजगी जाहिर की और विभिन्न मदों से संबंधित लंबित उप प्रमाणकों, संबंधित फर्म तथा देय राशि की जानकारी कारण सहित जिला कोषालय अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक तिमाहीवार व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। प्रावधानित आबंटित राशि से अधिक व्यय आबंटन की प्रत्याशा में न किया जाए। वित्त विभागों के निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी. एल. यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान सहित सर्व कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *