सुकमा, 05 फरवरी 2025/sns/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में बुधवार को एनआईसी कक्ष में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी श्री सबाब खान और सुश्री मधु तेता प्रोग्रामर श्री सौरभ उप्पल एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे।
रेंडमाइजेशन की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों का नगर निकायवार और मतदान केंद्रवार आवंटन किया गया। इसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कार्यवाही निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की गई।रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित निकायों के मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों का अंतिम रूप से आबंटन किया गया।