राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2025
संभागायुक्त ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक, दिया अच्छी मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा देने के दिए निर्देश
रायपुर, 5 फरवरी 2025/ 12 फरवरी से शुरू हो रहे राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने बैठक ली। इसमें मोबाइल नेटवर्किंग सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। श्री कावरे ने मेला स्थल, कंट्रोल रूम नवापार, और लोमस ऋषि आश्रम क्षेत्र में भी नेटवर्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने कहा।
उल्लेखनीय है कि राजिम कुंभ मेले का आयोजन 12 फरवरी 2025 (माघ पूर्णिमा) से 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक किया जाएगा। श्री कावरे द्वारा ली गई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मेला स्थल पर मोबाइल नेटवर्किंग से संबंधित तैयारियां 20 दिन पहले ही पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कंट्रोल रूम में एयर फाइबर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और मेला स्थल पर 24 घंटे तकनीशियन और मैकेनिक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, और नगरपालिका गोबरा-नवापारा द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी गति पर भी चर्चा हुई। इस पर अपर जिला दंडाधिकारी, रायपुर को निर्देशित किया गया कि कार्यों में तेजी लाकर तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री देवेंद्र पटेल, बीएसएनएल रायपुर के एजीएम श्री एस.के. झा, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड रायपुर के मैनेजर मोहम्मद अली चिश्ती, एयरटेल रायपुर के महाप्रबंधक श्री देवेंद्र त्रिपाठी और श्री महेन्द्र राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।