कवर्धा, फरवरी 2025/sns/नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और प्रभावी बनाना है, ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कोई समस्या न आए। आज नगर पंचायत इंदौरी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों को समाग्री वितरण और वापसी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में चुनाव से संबंधित सभी बारीकियों पर चर्चा की गई, ताकि हर अधिकारी को अपने कर्तव्यों की पूरी जानकारी हो और वह बिना किसी गलती के अपने कार्यों को संपन्न कर सके।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को नगरीय निकाय चुनाव के लिए आवश्यक चुनावी सामग्री का सही तरीके से वितरण करने की विधि और मतदान के बाद सामग्री की वापसी की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चुनावी सामग्री की सही दिशा में आपूर्ति सुनिश्चित करना था, ताकि मतदान केंद्रों पर कोई कमी न हो और चुनाव प्रक्रिया निर्बाध रूप से चले। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने प्रशिक्षण को बेहद उपयोगी बताया और आगामी चुनाव की सफलता के लिए अपनी पूरी तत्परता जाहिर की।