छत्तीसगढ़

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 9 फ़रवरी क़ोजिले के 12 परीक्षा केंद्रों में तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल


कलेक्टर ने ऑब्जर्वर व केंद्राध्यक्ष की बैठक लेकर दिये जरुरी निर्देश

बलौदाबाजार फ़रवरी 2025/sns/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फ़रवरी 2025 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में 12 केंद्र बनाए गये हैं, जिसमें 3595 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार क़ो परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं ऑब्जर्वरों क़ी बैठक लेकर परीक्षा क़ो संवेदनशील बताते हुए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने क़े निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि सभी प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं क़ी जाएगी। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि आयोग क़े द्वारा परीक्षा ड्यूटी क़े लिए सम्बंधित अधिकरियो क़े लिए कार्य व जिम्मेदारी तय की गई है, उसका सभी पालन करें। किसी प्रकार की समस्या आने पर परीक्षा क़े नोडल अधिकारी या समन्वयक को सूचित करें। परीक्षा निर्देशिका का विस्तृत अध्ययन कर परीक्षा कार्यक्रम क़ो समझ लें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों क़ो भी बताएं। किसी परीक्षा केंद्र क़ो परीक्षा से सम्बंधित किसी प्रकार की सहयोग क़ी आवश्यकता होगी तो जिला प्रशासन सहयोग करेगा।
ये होंगे परीक्षा केंद्र – पीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 क़े अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमे दाऊ कल्याणसिंह शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार, शासकीय मिनीमाता कन्या कॉलेज बलौदाबाजार, पण्डित चक्रपाणि शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल एमडीव्ही बलौदाबाजार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुनी, अम्बुजा विद्यापीठ रवान, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार, आरकेजी हायर सेकेण्डरी स्कूल कोकड़ी, सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार, अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद, सेक्रेट हार्ट हाई स्कूल बलौदाबाजार एवं शाश्वत हायर सेकेण्डरी स्कूल भाटागांव शामिल है। इन 12 केन्द्रों में कुल 3595 परीक्षार्थी शामिल हांेगे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। बैठक में परीक्षा क़े नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर सहायक नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित केंद्राध्यक्ष एवं ऑब्जर्वर उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *