सुकमा, 06 फरवरी, 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा स्वीप नोडल अधिकारी जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वीप (जाबो) कार्यक्रम के माध्यम से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 में मतदान करने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पंचायतों में महिलाओं के बीच रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा नगरीय निकाय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की दीदियों ने पंचायत निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीण मतदाताओं को शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों ने मतदान के अधिकार एवं मतदान के महत्व के संबंध में पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन किया। उन्होंने रैली निकालकर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा अपने मतदाताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जिससे नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। नगरीय निकाय सुकमा और दोरनापाल में प्रत्येक वार्ड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में महापौर और पार्षद पद के लिए ईव्हीएम मशीन के माध्यम से किए जाने वाले मतदान प्रक्रिया के संबंध में नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगे ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम में मशीन से प्रायोगिक तौर पर अब तक लगभग 600 से अधिक मतदाताओं ने मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की और मतदान करने का संकल्प लिया।
जिला सीईओ एवं स्वीप(जाबो) कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन के माध्यम से निर्वाचन किया जाएगा। जिसके लिए सभी नगरीय निकायों में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में नये मतदाता भी जुड़े हैं जो पहली बार अपना वोटिंग करेंगे। उनको जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए बिहान की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आस-पास के लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वच्छता दीदीयों ने रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन, पेटिंग सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने की अपील की।