छत्तीसगढ़

साइबर अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय में I4C गृह मंत्रालय के State Connect Porgramme अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्रेस विज्ञप्ति

साइबर अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय में I4C गृह मंत्रालय के State Connect Porgramme अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
पुलिस मुख्यालय में दिनांक 06.02.2025 को पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम के मुख्य अतिथ्य में साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही हेतु भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) गृह मंत्रालय State Connect Porgramme अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिनांक 06.02.2025 से 07.02.2025 तक संचालित होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री बादल कौशिक निदेशक I4C एवं टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राज्य के समस्त जिलों से 8 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 25 उप पुलिस अधीक्षक सहित कुल 129 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम द्वारा राज्य पुलिस द्वारा म्यूल खातों पर कार्यवाही की सराहना की। साइबर अपराध की सीमा रहित प्रवृत्ति के दृष्टिगत देश के विभिन्न ऐजेंसियों के बीच समन्वय एवं संचार की उपयोगिता पर बल दिया। साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक करने एवं साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 के प्रचार-प्रसार हेतु सभी प्रशिक्षणार्थीयों को निर्देशित किया। सभी प्रतिभागियों को साइबर अपराध अनुसंधान संबंधी सभी जिज्ञासाओं के संबंध में खुलकर चर्चा करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) ने I4C गृह मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टल, प्रशिक्षण का आयोजन एवं साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साझा किये जा रहे म्यूल खाता संबंधी एवं अन्य जानकारी साझा किये जाने पर आभार व्यक्त किया। साइबर अपराध एवं परंपरागत अपराधों की तुलना करते हुये साइबर अपराध में वृद्धि को किसी भी अन्य अपराधों की वृद्धि के तुलना में अत्यधिक बताया। I4C द्वारा प्रदाय जानकारी के आधार पर सिम ब्लाकिंग एवं म्यूल खातों पर कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुये कार्यवाही को बढ़ाने एवं उनसे प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय लिंकेजेस को अवरूद्ध करने पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान I4C से आये प्रशिक्षकों द्वारा साइबर स्पेस में घटित हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों के संबंध में आद्यतन जानकारी दी गई। 14C द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के पोर्टल के संचालन, डिजीटल माध्यमो का उपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी, वर्चुअल डिजिटल करेंसी से संबंधित विवेचना की बारीकियों को समझाते हुये इनके कानूनी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस मुख्यालय में संचालित I4C के Cybercrime Investigation and Awareness programme under State Connect Porgramme में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) श्री एस.आर. पी. कल्लूरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विआशा) श्री विवेकानंद सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्त वार्ता) श्री अमित कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री ध्रुव गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं) श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं) श्री कवि गुप्ता सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *