बिलासपुर, 08 फरवरी 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 10 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। सामूहिक दवा सेवन गतिविधि के दौरान दवा सेवन कराने वाले द्वारा दी जाने वाली दवाईयां घर-घर जाकर डीओटी पद्धति के अनुसार अपने समक्ष खिलाई जावेगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार दवा सेवन कराने वाले द्वारा फाइलेरिया से बचाव, दवा सेवन से लाभ तथा बीमारी से होने वाली जटिलताओं के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए दवा सेवन कराने सामूहिक गतिविधियां आयोजित की गई हैं। 10 फरवरी से 14 फरवरी कुल पांच दिन आंगनबाड़ी, स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थाओं में बूथ लगाकर दवा सेवन कराया जाएगा। 15 फरवरी से 25 फरवरी कुल दस दिन समुदाय स्तर पर घर-घर भ्रमण कर दवा सेवन कराया जाएगा। 26 फरवरी से 28 फरवरी तक कुल तीन दिवस छुटे हुए लोगों को मॉप-अप राउंड के तहत दवा सेवन कराया जाएगा। 10 फरवरी से 28 फरवरी तक एमडीए कॉर्नर के तहत गतिविधियां आयोजित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य निजी चिकित्सालय में ओपीडी के पास बूथ लगाकर फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु दवा सेवन कराया जाएगा।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा सेवन हेतु लोगों को प्रेरित करने और जागरूक करने निर्देशित किये हैं। सामूहिक दवा सेवन (MDA) तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन करने हेतु प्रेरित करना। दवा खाने से इनकार करने वाले परिवारों को समझाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मदद किया जावे। याद रखें दवा खाली पेट ना खिलाया जाये। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग, आयुष विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।