सुकमा, 08 फरवरी 2025/sns/- आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। आज स्वामी आत्मानंद स्कूल, कोण्टा में मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें चुनावी प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया।
मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर जोर
प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन पहुंचीं। उन्होंने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के प्रशिक्षण केंद्र में जाकर मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारियों को सतर्क रहना होगा और चुनावी नियमों का पूर्ण पालन करना अनिवार्य होगा। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जैन ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता एवं सतर्कता बनाए रखें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें।
मतदान अधिकारियों को दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
सीईओ श्रीमती जैन ने मतदान अधिकारियों को बताया कि उन्हें मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचकर समस्त तैयारियों की जांच करनी करें। साथ ही मतदान सामग्री की सही तरीके से जांच, मतदाताओं को उचित मार्गदर्शन देने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत कोंटा श्री नारद कुमार मांझी एवं निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं मतदान कर्मी उपस्थित थे।