छत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल उन्नयन हेतु भूमि चिन्हांकन के लिए सुबह 6 बजे निरीक्षण में निकले कलेक्टर श्री गोयल

रायगढ़, 08 फरवरी 2025/sns/- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल अल सुबह 6 बजे संत गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय, रायगढ़ के प्रबंधन की मांग एवं सुविधाओं के उन्नयन हेतु भूमि चिन्हांकन के लिए विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ.विनीत जैन, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.मनोज मिंज, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, एसडीओ पीडब्लूडी श्री एम.एस.नायक सहित पीडब्लूडी एवं राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
          कलेक्टर श्री गोयल ने शासकीय चिकित्सालय प्रबंधन के मांग पर भावी योजनाओं के अनुरूप उन्नयन हेतु भूमि का चिन्हांकन किए। इस दौरान उन्होंने शासकीय मेडिकल कॉलेज के आसपास की भूमि के साथ ही मातृ शिशु चिकित्सालय के पास के भूमि का भी अवलोकन किया। उन्होंने एसडीएम को भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज जांच के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने चिन्हांकित भूमि के संबंध में आरआई, पटवारी से खसरा, हल्कावार जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया कि सड़क किनारे चिन्हांकित भूमि का चिकित्सालय उन्नयन हेतु उपयोग किया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सीमांकन पश्चात भूमि में बाउंड्री वाल बनाने के निर्देश भी दिए।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण कर ली जानकारी
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल भ्रमण पश्चात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डीन डॉ.जैन से अस्पताल के आवश्यकताओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ओटी, वॉशरूम सहित अन्य कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने अग्नि शमन मेन्टेनेंस की भी जानकारी ली। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को हॉस्पिटल में आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें, जिससे चिकित्सीय सेवा प्रभावित न हो। इस दौरान उन्होंने छत पर सोलर इंस्टॉलेशन के संबंध में चर्चा करते हुए निर्माण एजेंसियों से उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *