छत्तीसगढ़

मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने मतदान दल हुए रवानाजिले के नगरीय निकायों में बनाए गए 265 मतदान केंद्र


फरवरी को प्रात: /sns/ बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
रायगढ़, 10 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिले के नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को मतदान होना है। जिसके लिए आज मतदान दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि राही, एडशिनल एसपी श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री समीर बड़ा सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
          रायगढ़ जिले के 7 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होना है। जिसके लिए मतदान दल आज स्ट्रांग पहुंच कर मतदान सामग्री प्राप्त करने पश्चात आज अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। मतदान के लिए रायगढ़ नगर निगम में 172 मतदान केंद्र बनाए है। इसी प्रकार खरसिया नगर पालिका परिषद में 18, घरघोड़ा, लैलूंगा, धरमजयगढ़,  पुसौर एवं किरोड़ीमल नगर पंचायत में 15-15 मतदान केंद्र बनाए गए है। इस तरह कुल 265 मतदान केंद्रों में ईवीएम के माध्यम से नगरीय निकायों में मतदान संपन्न होगा। जिसके लिए जिले में 606 सीयू तथा 954 बीयू उपलब्ध है। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायत के कुल 141 वार्डों के 265 मतदान केन्द्रों के लिए 265 सीयू तथा 286 बीयू की आवश्यकता है। साथ ही रिजर्व सहित 584 सीयू एवं 655 बीयू उपलब्ध करवाया गया है। नगर निगम रायगढ़ के 6 वार्डो में जिसमें वार्ड क्रमांक 24, 25, 36, 40, 42 एवं 47 में पार्षद पद के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण एक से अधिक बीयू का इस्तेमाल किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *