जगदलपुर फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जाबो (स्वीप) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में विकासखंड जगदलपुर,दरभा और बस्तर में जाबो कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाबो कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ( बिहान) से जुड़े समूह की महिलाओं द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वृहद रूप से स्व सहायता समूह के ग्राम संगठन एवं संकुल संगठनों के माध्यम से ग्राम और पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें मतदाता जागरूकता रैली बैनर व पोस्टर द्वारा,जागरूकता हेतु मतदाता शपथ,रंगोली कार्यक्रम,मेंहदी कार्यक्रम और मानव श्रृंखला बनाकर तख्ती में मतदान जाबो कार्यक्रम किया जा रहा है।