कबीरधाम जिले के सात नगरीय निकायों कवर्धा, पंडरिया नगर पालिका तथा नगर पंचायत बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पांडा तराई, पिपरिया और इंदौरी में आज लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उत्साहजनक उपस्थिति देखी जा रही है। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर नगर सरकार के निर्माण में भागीदारी निभा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नागरिकों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है, जिससे लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
फ़ोटो….
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2025/02/1000334926-719x480.jpg)
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2025/02/1000334914-701x480.jpg)
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2025/02/1000334924-719x480.jpg)