छत्तीसगढ़

। बुजुर्ग मतदाताओं ने सजगता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोरबा फरवरी 2025/sns/नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत शहर के वयोवृद्ध मतदाता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नजर आए

अपने मत प्रयोग के लिए सजग रहे आर पी नगर निवासी 90 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता श्री कामता प्रसाद सिंह युवाओं सहित सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने। अपने सिर पर गम्भीर चोट लगे होने के बाद भी कामता प्रसाद ने कोरबा शहर के ब्लू बर्ड स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुँचकर शसक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना अमूल्य वोट दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन मतदान करना सभी नागरिक का मूल कर्तव्य है, मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं को राष्ट्रहित में स्वस्फूर्त आगे आकर किसी प्रकार की भय, लोभ, प्रलोभन में आए बिना, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय से ऊपर उठकत योग्य प्रत्यासी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार ब्लू बर्ड स्कूल के मतदान केंद्र में राजेन्द्र प्रसाद नगर की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता हेमलता रावल एवं 72 वर्षीय विभा सक्सेना ने अपना मताधिकार का उपयोग कर नगरवासियों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की। मतदान केंद्र में बुजुर्ग दम्पति श्री पी पी सोनी अपनी पत्नी श्रीमती शकुंतला सोनी एवं श्री जे एल चौहान अपनी पत्नी श्रीमती अमृत देवी चौहान के साथ मताधिकार का उपयोग किया। बुजुर्ग दम्पतियों ने जन-जन से अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया।
18 वर्षीय दीक्षा साहू ने उत्साह से किया पहली बार मतदान, लोगों से वोट डालने के लिए किया अपील
ब्लू बर्ड स्कूल में बने मतदान केंद्र में 18 वर्षीय युवा मतदाता सुश्री दीक्षा साहू उत्साह पूर्वक मतदान करने पहुँची। उन्होंने पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतिजार किया। इस दौरान उनजे चेहरे पे पहली बार मतदान करने की प्रसन्नता साफ झलक रही थी। बारी आने के बाद दीक्षा ने सभी प्रकिया पूर्ण करते हुए खुशी से अपना मतदान किया। मतदान करके दीक्षा हर्षित नजर आई, उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आमजनो से बढ़ चढ़ कर मतदान करने और लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की। कोसाबाड़ी के निर्मला स्कूल के मतदान केंद्र में भी 65 वर्षीय श्रीमती नारदमति चौहान सहित अन्य बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। ऐसी ही सभी नगरीय निकायों में बने पोलिंग बूथ में शहर के युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित सभी मतदाता जागरूक नजर आए, सभी मतदान केंद्रों में मतदाता आगे आकर मतदान कर दुसरो को भी मतप्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *