जांजगीर-चांपा 14 फरवरी 2025/ छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी 11 नगरीय निकायों (03 नगर पालिका परिषद, 08 नगर पंचायत) में मतगणना फरवरी 2025/sns/ को समय प्रातः 09 बजे से की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका परिषद जांजगीर-नैला, नगर पंचायत नवागढ़ एवं नगर पंचायत बलौदा की मतगणना शासकीय नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्रीभांठा, जांजगीर में की जाएगी। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद चांपा व नगर पंचायत सारागांव की मतगणना छत्रपति शिवाजी खेल सभागृह (इंडोर हॉल) चांपा में, नगर पंचायत पामगढ़ व नगर पंचायत राहौद की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पामगढ़ में, नगरपालिका परिषद अकलतरा व नगर पंचायत नरियरा की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकलतरा में और नगर पंचायत शिवरीनारायण व नगर पंचायत खरौद की मतगणना शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद में प्रातः 9 बजे से की जाएगी। मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है।