छत्तीसगढ़

कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों का मेंटर स्कूल करेंगे सहयोग

सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित 6 प्राचार्यो को नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में प्रचार्यो की बैठक

बलौदाबाजार फ़रवरी 2025/sns/ कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सबंध में प्राचार्यो की ऑनलाइन बैठक ली। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में जिले का बेहतर प्रदर्शन के लिए कम समय में अधिक प्रयास करने प्रचार्यो को निर्देशित किया। उन्होंने प्री बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का प्रदर्शन कमजोर रहा उन स्कूलों की स्थिति बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने के लिए अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्कूल को मेंटर निर्धारित करने कहा और मेंटर स्कूल के शिक्षक कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों आवश्यक सहयोग व छात्रों को मार्गदर्शन देने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने प्री बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लापरवाही बरतने के कारण सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा,शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय औरेठी,शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह,शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जांगड़ा,शासकीय बहु उद्देशीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय करमदा के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर नें कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थियों पर ज़्यदा ध्यान देकर बोर्ड परीक्षा में पास होने लायक तैयारी कराएं। रिमेडियल क्लास में बच्चों की शांकाओ को दूर करें। उन्होंने कहा कि प्राचार्यो के लिए कसौटी है कि अपने स्कूल में कितने छात्र बेहतर नंबर में पास हो रहे है और कितने फेल हो रहे हैं। बेहतर परिणाम लाने के लिए स्कूल स्तर पर रणनीति बनाएं, छात्रों को मोबाइल में चैट जीपीटी का उपयोग कर विषय से सम्बंधित तैयारी करने में सहयोग कर सकते हैं। बताया गया कि प्री बोर्ड परीक्षा में सिमगा एवं भाटापारा विकासखंड के ज्यादातर स्कूलों का प्रदर्शन औसत रहा वहीं कसडोल एवं पलारी विकासखंड के स्कूलों का बेहतर परिणाम रहा। इस वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2025 से प्रारम्भ होने जा रहा है।

बैठक जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित सहायक संचालक व जिला समन्वयक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *