बीजापुर फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देश और उपायुक्त आबकारी श्री आशीष कोसम एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम बीजापुर ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त भोपालपट्टनम द्वारा ग्राम चेंदुर पहुंचकर आरोपी के घर से लगे दुकान में बड़ी मात्रा मे नॉन ड्यूटी पेड एवं महुआ से बना अवैध शराब जब्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, वतन चौधरी आबकारी आरक्षक भरत वट्टी एवं शिवनारायण सेठिया, मिश्री लाल उपस्थित थे।