छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025

द्वितीय चरण में दो विकासखंड में 82.72 प्रतिशत हुए मतदान

सीतापुर में 84.29 प्रतिशत तो मैनपाट में 80.79% हुआ मतदान

महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर निर्वाचन में लिया भाग

मतदान सफलता पूर्वक पूर्ण कर मतदान दलों की वापसी पर किया गया स्वागतअम्बिकापुर फरवरी 2025/sns/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के मतदान हेतु जिले के जनपद पंचायत मैनपाट और सीतापुर में 85 ग्राम पंचायतों में  मतदान सम्पन्न हुए। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु 267 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसके लिए 1335 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात किया गया था। मतदान दलों की वापसी पर रिटर्निंग अधिकारी पंचायत श्री विनय कुमार अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों ने सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पूरी टीम को बधाई दी एवं स्वागत किया।

द्वितीय चरण के मतदान का अंतिम विवरण इस प्रकार
जनपद पंचायत मैनपाट में कुल 54 हजार 396 मतदाता हैं, मतदान करने वाले मतदाताओं में 24 हजार 972 महिलाएं और 21 हजार 973 पुरुष, कुल 43 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार मतदान प्रतिशत 80.79% रहा।
जनपद पंचायत सीतापुर में कुल 67 हजार 322 मतदाता हैं। मतदान करने वाले मतदाताओं में 28 हजार 542 महिला एवं 28 हजार 207 पुरुष, कुल 56 हजार 750 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका मतदान प्रतिशत 84.29% रहा
इस प्रकार द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु दोनों विकासखंड में 50 हजार 514 महिला एवं 50 हजार 180 पुरुष, कुल 01 लाख 695 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका मतदान प्रतिशत 82.72% रहा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण का मतदान आगामी 23 फरवरी को सरगुजा जिले के लुण्ड्रा और बतौली में सम्पन्न होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *