*कलेक्टर श्री वर्मा और नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्री सीपी चन्द्रवंशी ने एक साथ निर्माण कार्यो का मुआयना किया*
*निर्माण कार्यो तथा बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य मे तेजी लाने कुशल श्रमिको की यूनिट बढाने के सख्त निर्देश दिए*
कवर्धा फरवरी 2025/sns/ त्रिस्तरीय पंचायत तथा नगरी निकायों के चुनाव के बाद कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एक्शन मोड़ पर नजर आए। कलेक्टर श्री वर्मा ने नव निर्वाचित कवर्धा पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी के साथ संयुक्त रूप से “समृद्ध कवर्धा – सुव्यवस्थित कवर्धा” के मॉडल शहर विकसित हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने धीमी निर्माण कार्य पर लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने दो टूक कहा कि धीमी कार्य और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य बर्दास्त नही किया जाएगा।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक बनने वाली सड़क चौड़ीकरण परियोजना का मुआयना किया, जिसकी कुल लागत 11 करोड़ रुपए है। इस दौरान उन्होंने बिजली पोल शिफ्टिंग के कार्य को प्राथमिकता देने, निर्माण कार्यों में कुशल श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और समय सीमा के भीतर सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने करपात्री स्कूल के सामने 50 लाख रुपए की लागत से बन रहे पाथवे और गार्डन निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय के सामने 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो रही चौपाटी तथा डीएफओ कार्यालय के सामने निर्माणाधीन चौपाटी का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जो स्थल पहले ही तैयार हो चुके हैं, वहां से निर्माण सामग्री को तुरंत हटाया जाए ताकि यातायात बाधित न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता रंजीत घाटगे, विद्युत विभाग के अधिकारी, सीएमओ श्री रोहित साहू, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।
*नगर सौंदर्यीकरण और सुव्यवस्थित विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है कवर्धा*
कवर्धा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि कबीरधाम जिले का प्रमुख नगर कवर्धा, “समृद्ध कवर्धा – सुव्यवस्थित कवर्धा” के मॉडल शहर के रूप मे कवर्धा को विकसित किया जा जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से नगर को सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक की चौड़ी और पक्की सड़क इस योजना का एक अहम हिस्सा है, जिससे आवागमन सुगम होगा और यातायात दबाव कम होगा। इस मार्ग के उन्नयन से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी और हाईटेक बस स्टैंड का बेहतर कनेक्टिविटी से लाभ मिलेगा।
इसके अलावा, नगर पालिका के सामने अत्याधुनिक चौपाटी और गार्डन का निर्माण भी शहर के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगा। इन स्थानों को मनोरंजन केंद्र और सार्वजनिक सुविधाओं के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां बैठने की बेहतर व्यवस्था, हरियाली और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि नगर के विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों की सतत निगरानी करें और किसी भी प्रकार की देरी न हो।
*सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश*
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ठाकुर देव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक की 11 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली पोल शिफ्टिंग और मलबा हटाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने को कहा ताकि यातायात प्रभावित न हो।
*चौपाटी और गार्डन से मिलेगा शहर को नया स्वरूप*
नगर पालिका कार्यालय और डीएफओ कार्यालय के सामने निर्माणाधीन चौपाटी और गार्डन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने इसे शहर के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।