अम्बिकापुर फरवरी 2025/sns/ महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सरगुजा के मार्गदर्शन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.), अंबिकापुर में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री चंदेश्वर पैकरा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, उप संचालक रोजगार, सरगुजा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विवेक गुप्ता, उप संचालक ग्रामोद्योग तथा श्री अंकुर गुप्ता, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सरगुजा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ¼PMEGP½ , प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना ¼PMEGP½ , स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने आई.टी.आई. के छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
श्री सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, उप संचालक रोजगार ने स्वरोजगार एवं मूल्य संवर्धन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अधिक से अधिक उद्यमिता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। श्री विवेक गुप्ता, उप संचालक ग्रामोद्योग ने उद्यमी बनने के गुण एवं उद्यमिता विकास पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान महाप्रबंधक श्री अंकुर गुप्ता एवं विभागीय अधिकारियों श्री पवन ओझा, प्रबंधक। श्री सूर्योदय कुमार साहू, सहायक प्रबंधक एवं श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक प्रबंधक ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं 20 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने शिविर को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नई संभावनाओं की जानकारी मिली है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की