जिला एवं अनुभाग स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित
बलौदाबाजार फरवरी 2025/sns/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2025, 01 मार्च से व हाई स्कूल परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो रहा है। मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 में परीक्षार्थीयों द्वारा गलत साधनों के उपयोग पर अंकुश लगाने, निरीक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनानें एवं परीक्षा का सफल आयोजन हेतु जिला, अनुविभाग एवं विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय,हायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय कुर्रे, साक्षर भारत कार्यक्रम आर.सोमेश्वर राव,जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार, सीएसआर आशा शुक्ला, नायब तहसीलदार निशा वर्मा, सहायक संचालक बी आर पटेल, के. के. गुप्ता व्याख्याता एल बी राधा ध्रुव एवं शिक्षक एल बी गीतांजलि ठाकुर शामिल हैं। अनुभाग स्तरीय दल में तहसीलदार सहित 5 सदस्य एवं विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित 5 सदस्य शामिल हैं।