जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित
कलेक्टर ने सहकारिता गतिविधियों पर आधारित कैलेंडर का किया विमोचन
मुंगेली फरवरी 2025/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोेरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कलेक्टर ने ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के विजन को साकार करने, सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने, इसकी जमीनी स्तर पर पहुंच बनाने एवं सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भण्डारण योजना के क्रियान्वयन एवं निगरानी के लिए विभिन्न कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत में बहुद्देशीय समितियां की स्थापना, स्व सहायता समूह का सहकारी समितियां के रूप में पंजीयन, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां के कंप्यूटराइजेशन प्रधानमंत्री जन औषधि सहित विभिन्न सहकारी गतिविधियों के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा सहकारी समितियों को सशक्त एवं मजबूत बनाने बेहतर कार्य योजना के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने प्रत्येक समिति को ई डिस्ट्रिक्ट में पंजीयन कराने के लिए निर्देशित किया, ताकि समिति के लोग ई डिस्ट्रिक्ट सेवाओं का भी लाभ ले सकें। उन्होंने सहकारिता गतिविधियों पर आधारित जिले द्वारा निर्मित कैलेंडर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय सहित समिति से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त श्री हितेश श्रीवास ने बताया कि सहकार से समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ते हुए जिले में अब तक 100 से अधिक समितियां बनाई जा चुकी हैं जिसमें पैक्स, लैंप्स एवं दुग्ध से संबंधित समितियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के अंतर्गत समितियां द्वारा दवाई दुकानों का भी संचालन किया जा रहा है। सहकारी समितियां के कॉमन सर्विस सेंटर में आईडी बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ पैक्स कंप्यूटराइजेशन का भी कार्य चल रहा है।