मेराकी प्रोग्रामिंग के माध्यम से विद्यार्थियों ने सीखा स्टोरीटेलिंग, एनीमेशन और इंटरैक्टिव गेमसुकमा मार्च 2025/sns/राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर सुकमा और छिंदगढ़ विकासखंड के पोर्टा केबिन स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मेराकी प्रोग्रामिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर विद्यार्थियों ने स्टोरीटेलिंग, एनीमेशन और इंटरैक्टिव गेम बनाकर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोग्रामिंग और डिजिटल नवाचार से जोड़ना था जिससे वे तकनीकी शिक्षा के प्रति अधिक जागरूक और उत्साहित हों।
सुकमा विकासखंड से कुम्हाररास, बुर्दी, केरलापाल, मुरतोंडा, गादीरास के पोर्ट केबिन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया वहीं छिंदगढ़ विकासखंड से पोर्टा केबिन रोकेल और पोर्टा केबिन तोंगपाल के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को नवाचार और प्रोग्रामिंग कौशल में पारंगत करने के लिए एकदिवसीय विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। नवगुरुकुल टीम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मेराकी प्रोग्रामिंग का उपयोग कर अपनी कल्पनाओं को डिजिटल रूप दिया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन सुकमा के तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा और डिजिटल साक्षरता के नए अवसर प्राप्त हुए। इस सकारात्मक पहल ने विद्यालयों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।