बलौदाबाजार मार्च 2025/sns/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 का हिंदी विषय की परीक्षा 3 मार्च को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा में 16320 उपस्थित एवं 565 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे।
उड़नदस्ता दल के सदस्य जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत सोमेश्वर राव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट सूरज कसार द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, एमडीव्ही बलौदाबाजार,पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शा कन्या उ.मा.वि.बलौदाबाजार, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम उत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार एवं पंडित चक्रपाणि शुक्ला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलौदा बाजार परीक्षा केन्द्र में किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में 16320 उपस्थित, 565 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में किसी भी प्रकार की नकल प्रकरण नहीं पाया गया साथ ही बैठक, प्रकाश, पेयजल, व्यवस्था सुनियोजित पाया गया। परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।