छत्तीसगढ़

कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम से लाभान्वित होकर राम रतन ने कुष्ठ को दी मात


कोर्स पूर्ण होने तक एम.डी.टी.का किया सेवन, आज पूर्ण रूप से है स्वस्थ
कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम का जिले में हो रहा सफल क्रिन्यान्वयन
रायगढ़ मार्च 2025/sns/ विकासखंड पुसौर के ग्राम ग्राम सुकुल भठली, तड़ौला निवासी श्री राम रतन खम्हारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम से लाभान्वित होकर आज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में जिले में कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं जिला मलेरिया/कुष्ठ नोडल अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी का विशेष योगदान है।
             श्री राम रतन खम्हारी ने बताया कि घर में कार्य करने के दौरान उनके दायें पैर में दर्द होने पर ईलाज कराने रायपुर एवं विशाखापट्टनम गए। दवाई खाने के पश्चात शरीर व चेहरे में सूजन आने पर इलाज से असंतुष्ट होकर दवाई बंद करके वह वापस गांव आ गए। उन्होंने गांव के मितानिन को इसके बारे में बताया, जिस पर मितानिन ने उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर भेजा। चिकित्सकों के जांच उपरांत रामरतन के शरीर में कुष्ठ के लक्षण के साथ ही बीमारी की प्रतिक्रिया एवं दाये पैर का झूलना (फूड ड्रॉप) पाया गया। तत्पश्चात उसे एम.डी.टी. की दवाई प्रारंभ कर प्रतिक्रिया (रिएक्शन) हेतु अन्य दवाईयां भी दी गई। उन्होंने एम.डी.टी की 12 माह के कोर्स पूर्ण होने तक सेवन किया। जिससे उसका कुष्ठ रोग ठीक हो गया, परंतु पैर का झूलना ठीक नहीं हुआ। पैर के विकृति को ठीक करने के लिए उन्हे आर.एल.टी.आर.आई लालपुर, रायपुर सर्जरी हेतु भेजा गया। सर्जरी के पश्चात पूरा फिजियोथैरेपी देने के बाद आज श्री राम रतन खम्हारी का पैर पूरी तरह से काम करने लगा है। उन्हे जो चलने में परेशानी थी वह दूर हो चुकी है और वे पूर्ण रूप से स्वस्थ है।  
           भारत सरकार के नियमानुसार सर्जरी पश्चात मरीज को 12 हजार रूपए तीन किश्तों में प्रदान किया जाता है। जिसका लाभ भी राम रतन को मिला। सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत ने कहा कि कुष्ठ बीमारी का इलाज संभव है अत: इस बीमारी को न छुपाए एवं सरकारी अस्पताल में जाकर अपना जांच कराए। कुष्ठ रोग सत्यापित होने पर एम.डी.टी. का पूरा कोर्स लेेकर इस रोग से मुक्ति पा सकते है। शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में इसका इलाज होता है, अन्य शहरों में न भटके एवं स्वास्थ्य सुविधा का पूर्ण लाभ ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *