रायगढ़ मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी डॉ. केनन डेनियल, डॉ सुमित मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा के संचालन में जिला सलाहकार श्रीमती सीमा बरेठ द्वारा गैर संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण हेतु 20 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिए गहन विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
गैर संचारी रोग एक ऐसी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या के रूप में फैल रही है। राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु की आबादी की सामान्य गैर संचारी रोगो जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा मौखिक, स्तन और गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के लिये जांच की जानी है। जिस हेतु समस्त विकासखंड के उप.स्वा.केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिरो, सामु.स्वा.केंद्र,एन.सी.डी.क्लीनिकों और सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी सी.एच.ओ जनसंख्या आधारित जांच के साथ-साथ 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के जांच सुनिश्चित करने एवं एनपी एनसीडी पोर्टल पर डेटा रिर्पोटिंग सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए गए है, ताकि नियमित समीक्षा और स्क्रीनिंग, उपचार की जा सकें।