अंबिकापुर मार्च 2025/sns/ आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में कलेक्टर सर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन पूहपुटरा में आवास पखवाड़ा के अंतर्गत आवास मेला का आयोजन किया गया।
लखनपुर विकासखंड के राजपुरीकला,पूहपुटरा, सिरकोतंगा ग्रामीण जनों के मध्य आयोजित आवास मेला कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने ग्रामीण जनों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में विस्तृत जनचर्चा की। वहीं आवास निर्माण पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ,
वहीं आवास रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
वहीं पूहपुटरा के हितग्राही के घर में आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया गया।कार्यक्रम में लखनपुर जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश पांडेय, एपीओ जिला पंचायत डॉ स्वेच्छा सिंह, एसडीओ प्रवीण खलको,प्रधानमंत्री आवास जिला समन्वयक शशांक सिंह,रुबीना खान,बीसी प्रधानमंत्री आवास लखनपुर शीनू पटेल,पी ओ मनरेगा अभिषेक मिंज,समस्त ब्लॉक स्तरीय तकनीकी सहायक सचिव,रोजगार सहायक,आवास मित्र , एनआरआईएम एसी उपस्थित थे मंच संचालन एबीपी फेलो शुभिता शुक्ला ने किया।