छत्तीसगढ़

पुलिस परिवार कल्याण अस्पताल में डेंटल चिकित्सा की सुविधा शुरू

कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारंभ
बिलासपुर मार्च 2025/sns/पुलिस परिवार कल्याण अस्पताल, रक्षित केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए डेंटल चिकित्सा सुविधा शुरू की गई है। जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह द्वारा किया गया। कलेक्टर एवं एसपी ने दंत इकाई का अवलोकन किया। उन्होंने सभी को बेहतर डेंटल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। यह सुविधा अस्पताल में सवेरे 9 बजे से 1 बजे तक मिलेगी। पुलिस एवं उनके परिवार जनों को इसकी सुविधा मिलेगी। दंत ईकाई की स्थापना जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से की गई है। इसमें डेंटल सर्जन एवं दंत सहायक की सविदा पर पदस्थ किया गया साथ ही डेंटल चेयर, डेंटल एक्स-रे भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रय कर उपलब्ध कराया गया है। इस अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधा प्रतिदिन निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *