जिले के 28 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य
अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा श्री विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन 23 मार्च 2025, रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक किया जाएगा। इस अभियान की तैयारियों को लेकर समस्त विकासखंड परियोजना अधिकारियों एवं साक्षरता अमला की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, सरगुजा श्री अशोक सिन्हा ने राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखंड परियोजना अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर द्वारा सरगुजा जिले के लिए 28,100 परीक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि आस-पास के शिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में सम्मिलित कराने के लिए विशेष पहल कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशों का विकासखंडों तक प्रचार-प्रसार, नामांकन, पंजीकरण, डाटा संकलन और परीक्षा की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का दायित्व बताया। साथ ही राज्य स्त्रोत सदस्य श्रीमती वंदना गुप्ता और श्रीमती शालिनी शर्मा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महापरीक्षा अभियान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे शिक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा, जो शिक्षा की मुख्य धारा से कटे हुए हैं या जो प्रारंभ से ही शाला त्यागी थे। इसके अलावा, ऐसे नवसाक्षर जिन्होंने साक्षरता कक्षा में उल्लास प्रवेशिका के 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें भी इस महापरीक्षा अभियान में शामिल किया जाएगा। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र तीन भागों में होगाः पहला भाग पढ़ना, दूसरा लिखना और तीसरा गणित। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा, जिसमें प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करने वाले नवसाक्षर ही सफल माने जाएंगे।
समस्त विकासखंड परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने विकासखंडों के चिन्हांकित ग्राम पंचायत और वार्ड के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों की बैठक आयोजित कर परीक्षा पूर्व तैयारियां पूर्ण करें। प्रत्येक विकासखंड में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जो परीक्षा के दिन 11ः30 बजे, 01ः30 बजे और 03ः50 बजे तक की रिपोर्टिंग करेगा। जिले में स्थापित कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रजनीश मिश्रा (मोबाइल नंबर 8319860214) और श्री अभिलाष खरे (मोबाइल नंबर 7999183792) को समय-समय पर सूचना दी जाएगी। महापरीक्षा के सफल क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई है।
बैठक में बीपीओ श्री संपूर्ण राय, अरविंद गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, कमलेश वर्मा, अंजनी कुमार मिश्रा, श्री सत्यनारायण भगत, अरुण कुमार रॉय, सुजीत कुमार जायसवाल, बीपीओ शहरी श्रीमती इंदू मिश्रा, श्रीमती सुनिता दास, मनोज कुमार, अभिलाष खरे, रजनीश मिश्रा, किरण खलखो, महिमा तिर्की, बरियो मिंज, मीनू तिर्की और दुर्गावती उपस्थित रहे।