दावा-आपत्ति 21 मार्च तक आमंत्रित
कोरबा मार्च 2025/sns/जिला खनिज न्यास मद से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापित पद पर प्राप्त आवेदन के आधार पर उक्त पद की अभ्यार्थियों की पा़त्र-अपात्र की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा तथा जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन में सर्वसंबंधितों के अवलोकनार्थ एवं दावा आपत्ति हेतु अपलोड कर दिया गया है। सूची के समस्त कॉलमों का उम्मीदवारा द्वारा सूक्ष्म अवलोकन कर दावा आपत्ति 21 माच 2025 शाम बजे तक मय आवश्यक दस्तावेज सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक प्राप्त दावा आपत्ति का नियमानुसार निराकरण कर पृथक से दावा आपत्ति निराकरण सूची एवं पात्र सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा।