

रायपुर मंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
रायपुर – 08 मार्च, 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में दिनांक 7 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्षा सैक्रो रायपुर मंडल, श्रीमती शिखा सिंह उपस्थित थी । रेल क्लब में 200 से अधिक महिला कर्मचारी उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रथम चरण में रेलवे हॉस्पिटल द्वारा उपस्थित सभी रेल महिला कर्मचारियों का प्रायमरी हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही दंत चिकित्सक डॉ जितेंद्र शराफ़ दंत परीक्षण कर उन्हें महिला दिवस का उपहार दिया गया। उसके बाद भुवनेश्वर से पधारी मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती स्मिता द्वारा मोटिवेशनल स्पीच दी गई । कार्यक्रम में रायपुर मंडल की महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक गेम्स व विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । मध्यान्ह भोजन के बाद मुख्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत भाषण में कार्यक्रम का परिचय दिया वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रायपुर राहुल गर्ग ने । कार्यक्रम का परिचय देते हुए उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार रेलवे की महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हुए उनके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिखा सिंह ने महिलाओं पर आधारित कविता का पठन करते हुए अपनी बात रखी और यह कहा कि आज नारी सशक्त है वह चाहे तो कुछ भी कर सकती है बल्कि अपने क्षेत्र में बहुत कुछ कर रही है, खुद भी आगे बढ़कर आज लोगों को बढ़ावा दे रही है और आगे आने का अवसर भी प्रदान कर रही है। मुख्य अतिथि श्री दयानंद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 70 सालों से लेकर अब तक परिस्थिति में बहुत परिवर्तन आ चुका है और यह परिवर्तन महिलाओं की कार्य कुशलता निपुणता उनका प्रबंधन और उनका साहस इन सब में दिखाई पड़ता है। महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं और अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं महिलाएं वास्तव में बराबरी से काम कर रही हैं। कार्यक्रम में महिलाओं के ही द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई इन प्रस्तुतियों में गीत नृत्य कविता सभी का समावेश था।
रेलवे में कार्यरत महिलाओं की फोटोस को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग से सर्वश्रेष्ठ महिला कर्मचारी को चुना गया और उसे सम्मानित किया गया इसके साथ ही वर्ष 2025 में रिटायर होने वाली महिला कर्मचारियों को रेलवे में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी महिला कर्मचारीयों को उपहार भी दिए गए ।
सबका हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती निकिता अग्रवाल ने जिसमें उन्होंने यह कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब यह कहा जाएगा कि हमें पुरुष कर्मचारी ही नहीं बल्कि महिला कर्मचारी भी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पी एस काशीपति, उपाध्यक्षा सेक्रो श्रीमती अदिति अग्रवाल मुख्य मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने अपनी उपस्थिति से महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।