- मोहला मार्च 2025/sns/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर ने की। समारोह में जिले के तीनों विकासखंड मोहला, मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और सामाजिक विकास में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर ने स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले महिला समूहों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इन समूहों ने समाज और पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सराहनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वच्छता और स्वावलंबन से जुड़े प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किए गए तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। महिला समूहों ने नृत्य, नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, समाज में बदलाव लाने वाली महिलाओं ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानियाँ साझा कर उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया।
समारोह की सफलता के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर ने सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए समाज में उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। अंत में, सभी महिलाओं ने समाज और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।