हमारा एक और प्रयास मूर्त रूप ले रहा है। सालों में पहली बार रायपुर”प्रफुल्ल ठाकुर “
प्रेस क्लब में महिला पत्रकार साथियों के लिए अलग से कक्ष का निर्माण किया जा रहा।
जल्द ही उन्हें सुव्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त कक्ष मिल जाएगा। सभी महिला पत्रकार साथियों को बहुत-बहुत बधाई। विधायक पुरंदर मिश्रा जी का बहुत-बहुत आभार। जिन्होंने विधायक राशि से सहयोग किया । इस मौके पर निगम अध्यक्ष सूर्यकांत राठौर भी मौजूद रहे। सबसे खास बड़ी संख्या में सीनियर दीदियां और हमारी साथी CM हाउस के आयोजन के पहले प्रेस क्लब पहुंची। भूमि पूजन के बाद ही रवाना हुई ।
दूसरा दशकों पुराने निर्माण के कारण क्लब के लगभग सभी कमरों, हाल, कॉन्फ्रेंस हॉल में सीपेज आता था । हमारे प्रयास से छत में बड़े शेड का कार्य पूरा हुआ। अब प्रेस क्लब, किसी पत्रकार के पारिवारिक कार्यक्रम के लिए लगभग ढाई हज़ार फीट का शेड हाल निशुल्क उपलब्ध है। इसका मल्टी पर्पस उपयोग किया जा सकता है । गर्मियों की छुट्टियों में क्लासेस लगाई जनशक्ति हैं । सभी साथियों को बधाई ,सीनियर्स आशीर्वाद आर स्नेह बनाएँ रखें 🙏🏼

