माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली केSpecial Leave Petition (Criminal) No. 13699 of 2023 (Arising out of impugned judgement and order dated 21-08-2023 in CRMP No. 1867/2023 passed by the High Court of Chhattisgarh at Bilaspur पक्षकार राकेश राव बनाम अनिल यादव व अन्य में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में पारित आदेश दिनांक2025/sns/ के पालन में निवेशक जो रेनाटस क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी में निवेश किये हैं उन निवेशकों को स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है कि उक्त कंपनी में निवेश राशि से संबंधित दस्तावेज की मूल कागजात व दस्तावेज की छायाप्रति, पहचान पत्र के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा जिला कोरबा (छ0ग0) के समक्ष कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः00 बजे के मध्य उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निवेशक इस कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07759-299134 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।