जगदलपुर मार्च 2025/sns/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर और बकावण्ड में भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा एक करोड़ युवाओं को 500 शीर्ष कम्पनियों में इन्टर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक व्यापक योजना प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना 2.0 शुरू की गई है जिसमें आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थिर्यों के पंजीयन हेतु संस्था में 11 मार्च 2025 को कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्प में 21 से 24 वर्ष के आईटीआई उत्तीर्ण सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी उक्त दिवस को सम्पूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ संस्था में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते है।
आवश्यक दस्तावेज 10वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण के अंकसूची, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटो काॅपी, आधार कार्ड राशन कार्ड एवं दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए बस्तर आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी श्री रवि नारायण साय, सहायक प्लेसमेंट प्रभारी श्री तीजू कुमार ठाकुर एवं कम्प्युटर कार्य हेतु श्री शुभम ठाकुर प्रशिक्षण अधिकारी एवं श्रीमती दीप्ति देवागंन प्रशिक्षण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार बकावण्ड आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी विजय कुमार चौहान, सहायक प्लेसमेंट अधिकारी श्री डेविड प्रसाद पांडे से सम्पर्क कर सकते हैं।