सारंगढ़ बिलाईगढ़, मार्च 2025/sns/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बिलाईगढ़ क्षेत्र में सोमवार को सुबह 9 से 12 के मध्य संचालित हाईस्कूल परीक्षा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने टुंडरी, बेलटिकरी और भटगांव के परीक्षा केंद्र में आयोजित दसवीं के विज्ञान प्रश्न पत्र के परीक्षार्थियों का मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र में उपस्थित, ड्यूटी में तैनात शिक्षक, कौन से विषय में किसकी ड्यूटी लगानी है और किसकी ड्यूटी लगाई गई है, इन सभी की जानकारी ली। जिले के 67 परीक्षा केंद्र में हाईस्कूल की परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू, एसडीएम वर्षा बंसल, तहसीलदार देवराज सिदार उपस्थित थे।
