छत्तीसगढ़

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दरभा ब्लॉक के महिलाओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प


जगदलपुर मार्च 2025/sns/ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के विकासखण्ड दरभा अंतर्गत अंदरूनी ईलाके की ग्रामीण महिलाओं ने एक नई सोच के साथ जल संरक्षण का संकल्प लिया। जिसके तहत दरभा ब्लॉक के ग्राम पखनार में आसपास के ग्राम गुमड़पाल, मामड़पाल, चन्द्रगिरी, तीरथगढ़ एवं दरभा की महिलाओं ने एक जगह एकत्रित होकर अपने गांवों में पानी बचाओ की मुहिम शुरू करने के लिए विचार-विमर्श कर इस दिशा में सकारात्मक प्रयास  करने का बीड़ा उठाया है। इन सभी महिलाओं ने गर्मियों में जो जल स्त्रोत सूख जाते हैं उन्हे बचाने के लिए हैंडपंप और सोलर ड्यूल पंप सहित नल-जल योजना के समीप सोख्ता गड्ढा बनाने के साथ ही जरूरत के अनुरूप ही पानी का उपयोग करने तथा घर में भी सोख्ता गड्ढा बनाने का निर्णय किया। वहीं घरेलू उपयोग के बाद गन्दे पानी का सदुपयोग किचन गार्डन में किए जाने का संकल्प जताया। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जल संरक्षण और जल संवर्धन के विभिन्न तरीकों तथा स्थानीय स्तर पर छोटे संरचनाओं के बारे में अवगत कराया।

      पखनार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने जुटी महिलाओं ने बताया कि वे सभी पहले भी इस क्षेत्र में जल ग्रहण मिशन के माध्यम से पानी को प्रकृति की अमूल्य धरोहर समझकर सहेजने के लिए सहभागिता निभा चुकी हैं और अब जब पानी की किल्लत ज्यादा हो रही है तो इस दिशा में अधिक ध्यान देने का प्रयास करेंगे। जिससे वायु एवं जल दोनों का संतुलन बना रहेगा और फिर से हमारी भावी पीढ़ी नदी-नालों का समुचित उपयोग कर सकेंगे। जल वाहिनी समूह तीरथगढ़ से जुड़ी सुषमा ठाकुर बताती हैं कि जल जीवन मिशन ने उनके दिनचर्या एवं जीवन शैली को बदल दिया है। चूंकि जल जीवन मिशन के द्वारा पानी के साथ ही साफ-सफाई एवं खाली समय के सदुपयोग को भी समझाया जाता है। इसके कारण महिलाएं ज्यादा से ज्यादा समूह में जुडकर अपनी सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सहभागिता निभा रही हैं। पखनार में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक चेतना और स्व-सहायता समूहों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *