छत्तीसगढ़

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में नवाचार

विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की हो रही पहलबीजापुर उद्यमी विकास मेला का शुभारंभ
बीजापुर मार्च 2025/sns/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले में कुल 2558 स्व सहायता समूह का निर्माण कर 26 हजार से अधिक परिवारों को जोड़ा गया है। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लखपति दीदी पहल के अंतर्गत तीन दिवसीय बीजापुर उद्यमी विकास मेला का नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। 10 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित इस मेले में प्रत्येक दिन जनपद पंचायत वार समूह की महिलाएं शामिल होकर आजीविका संवंर्धन के लिए विभिन्न विभागों में चल रही शासन की योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही बैंक ऋण की प्रक्रिया से अवगत होकर उद्यमी बनने की की ओर अग्रसर होंगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने दीप-प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया। समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाओं को आजीविका संवंर्धन के लिए प्रशासन ने मेले का आयोजन सराहनीय प्रयास है। सभी महिलाओं को शासन की योजनाओं की भलिभाति जानकारी होना आवश्यक है ताकि अपने रूचि के हिसाब से व्यापार-व्यवसाय का संचालन करर आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो सके।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जितनी भी स्व सहायता समूह की महिलाएं उद्यमी मेले में आ रही हैं। विभाग के अधिकारी से संपर्क कर योजनाओं का फायदा लेते हुए लखपति दीदी बनने की ओर आगे कदम बढ़ाए।
केन्द्र और राज्य शासन के अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं है जिसका लाभ लेकर विभागीय अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में अपनी उद्यमिता क्षमता का विकास करते हुए आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बने।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा कि आजीविका मूलक गतिविधियों के लिए विभागों में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इंट्रीगेट फार्मिंग, लेयर फार्मिंग जैसी नई-नई तकनीकी कृषि का उपयोग कर किसान लाखों की कमाई भी कर रहे हैं। विभागों के के अधिकारी एवं मास्टर टेनर्स आपलोंगों को उनकी जानकारी देंगे।
इस मेले में प्रथम दिवस भोपालपटनम से आए समूह की महिलाएं शामिल हुई। कृषि विभाग, पशुपालन विकास विभाग, परियोजना लाईवलीवुड कालेज, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग के अलावा विभिन्न विभाग शामिल होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी राउण्ड टेबल के माध्यम से महिलाओं को दे रहे हैं। इस नवाचार से समूह की महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है जिला प्रशासन के इस नवाचार से महिलाएं आर्थिक गतिविधियों के लिए उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *