कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण से गांवों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। इससे गांवों से शहरों तक का आवागमन आसान हो जाएगा, जिससे न केवल व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की पहुंच भी बेहतर होगी। नई सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सड़क निर्माण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश,मानसून से पूर्व शहरों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश
ब्रेकिंग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश मानसून से पूर्व शहरों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश जल भराव से बचाव हेतु करें आवश्यक तैयारी 24 घंटे काम करेंगे बाढ़ नियंत्रण कक्ष निगम आयुक्त प्रतिदिन सुबह 6 बजे फ़ील्ड पर दिखें मुख्यमंत्री के आदेश से हो रही निगम आयुक्तों की उच्च स्तरीय मीटिंग नगरीय प्रशासन […]