छत्तीसगढ़

निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने दिए निर्देश, तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का आदेश

कवर्धा मार्च 2025/sns/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री अजय कुमार त्रिपाठी जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कुंडा पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों का जायजा लिया और हितग्राहियों से सीधे चर्चा कर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, आपूर्ति और पंचायत स्तर पर किए जा रहे सहयोग की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और आवास मित्र को निर्देशित किया कि पंचायत में स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण 30 मार्च तक अनिवार्य रूप से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। जिन आवासों के निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, उनके लिए कर्मचारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय सीमा में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ श्री त्रिपाठी ने आवास योजना की हितग्राही श्रीमती जलेश्वरी पति सहतेरूह के निवास पर पहुंचकर निर्माण कार्य की स्थिति देखी। उन्होंने हितग्राहियों से समय पर आवास निर्माण की राशि प्राप्त होने की जानकारी ली और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया। इसके अलावा, ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि नए पात्र हितग्राहियों के सर्वे कार्य में तेजी लाई जाए। बताया गया कि “आवास प्लस 2024“ के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे ऐप के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके लिए जिले के सभी सचिव अधिकृत हैं। साथ ही, हितग्राही स्वयं भी ऐप पर जाकर अपना विवरण दर्ज कर सकते हैं। सीईओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लाभार्थियों को समय पर घर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, ताकि वे बारिश से पहले अपने नए आवास में रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *