मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने करें पहल- कमिश्नर श्री डोमन सिंह
जगदलपुर मार्च 2025/sns/ कमिश्नर एवं पदेन अध्यक्ष स्वशासी समिति स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा किया गया, साथ ही गत स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में हुई निर्णयों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा किया गया और किलकारी योजनांतर्गत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जल्द से जल्द झूला घर प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही ब्लड बैंक लायसेंस का नवीनीकरण शीघ्र करवाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने पर बल देते हुए कहा कि बस्तर अंचल के जनता की चिकित्सा जरूरतों को ध्यान रखकर उन्हें संवेदनशीलता के साथ उपचार सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रामा यूनिट एवं क्रिटिकल केयर सेंटर की सुविधाओं को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस एस ने चिकित्सकों के लिए वैकल्पिक आवासीय व्यवस्था हेतु आवश्यक पहल करने आश्वस्त करते हुए खेल मैदान समतलीकरण एवं विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने कहा। साथ ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भवन के समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ की आवासीय परिसर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने, चिकित्सकों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल तथा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने तथा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आय के स्रोत में वृद्धि के लिए मेडिकल कॉलेज कैम्पस में संचालित पंजाब नेशनल बैंक भवन तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के दुकानों का किराया नियमानुसार निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज एवं सदस्य सचिव डॉ. प्रदीप बेक, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकगण, अधीक्षक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डॉ. टीकू सिन्हा सहित स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।