बीजापुर मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में दिव्यागजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांग तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का चिन्हाकंन, प्रमाणीकरण, यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए मुल्याकंन शिविर 10 मार्च को भोपालपटनम में आयोजित किया गया। शिविर में जनपद पंचायत भोपालपटनम से लगभग 100 दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर पात्रता अनुसार दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। जिन दिव्यांगजनों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक है उन्हे मुल्याकंन उपरांत सहायक उपकरण प्रदाय किया जाएगा। दिव्यांगजनों का चिन्हांकन एवं परीक्षण का पहला आयोजन विकासखण्ड भोपालपटनम में 10 मार्च 2025 को सांस्कृतिक भवन भोपालपटनम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता कुड़ेम व उपाध्यक्ष श्री नीलम गणपत उपस्थित रहे साथ ही उपसंचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, डॉ. रोहित तामस्कर एवं जनपद पंचायत भोपालपटनम के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे