बीजापुर मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर एजुकेशन सिटी स्थित दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र “समर्थ” में न्यौता भोज का आयोजन किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा जिला स्तरीय सभी अधिकारियों को अपने विशेष दिनों पर बच्चों के बीच जाकर खुशी मनाने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं अपने जन्म दिन के अवसर पर दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांग बच्चों को खीर-पुड़ी, फल, मिठाई एवं पौष्टिक आहार न्यौता भोज के रूप में प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री मिश्रा के इस आयोजन में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दिव्यांग बच्चों के साथ न्यौता भोज में विशेष रूप से शामिल हुए। कलेक्टर के इस पहल पर दिव्यांग बच्चे बहुत उत्साहित नजर आए और न्यौता भोज का आनंद लिए। बच्चों की खुशी को देखकर अधिकारियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की।