छत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा 23 मार्च को

मुंगेली मार्च 2025/sns/ राष्ट्रीय नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा जिले में 23 मार्च को आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कर चुके 15 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए। 

        जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें जिसमें परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार 03 घंटे परीक्षा दिला सकते हैं। जिला परियोजना अधिकारी श्री रामनाथ गुप्ता ने बताया कि जिले के लिए 12 हजार 260 परीक्षार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए मुंगेली विकासखण्ड में 151, लोरमी विकासखण्ड में 147 और पथरिया विकासखण्ड में 140 केन्द्र बनाए गए हैं। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को परीक्षा में 10 असाक्षरों को शामिल करने पर 10 अंक बोनस दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *