बलौदाबाजार मार्च 2025/sns/बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन वात्सल्य योजना के तहत संचालित चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के रिक्त संविदा पदों हेतु राज्य स्तर से विज्ञापन जारी किया गया है। संविदा पदों पर भर्ती हेतु दावा-आपत्ति के लिए अतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में चाईल्ड हेल्पलाईन के संविदा पद परियोजना समन्वयक, काउंसलर, चाईल्ड हेल्पलाईन सुपरवाईजर एवं केस वर्कर के प्राप्त आवेदनों का प्रावधिक सूची जारी की गई है। जिसका दावा-आपत्ति के लिए अतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
दावा आपत्ति हेतु आवेदन रजिस्टर्ड डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कार्यालयीन दिवस प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक जमा कर सकते है।