जगदलपुर मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री हरिस एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक 20 मार्च 2025 को सायंकाल 04 बजे कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभा कक्ष में आहूत की गई है। बैठक में निर्धारित एजेंडा अनुसार जमा-अग्रिम, ऋण जमा अनुपात, बैंकिंग गतिविधियों, एनआरएलएम के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, शहरी आजीविका मिशन, अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम की स्वरोजगार योजना और कृषि, पशुपालन तथा मत्स्यपालन विभाग की योजनाओं के लिए सहायता एवं किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन पर चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में सभी बैंकर्स सहित सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।