बालवाटिका 1 व 3 तथा कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीयन जारीसुकमा मार्च 2024/sns/ शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केन्द्रीय विद्यालय सुकमा में बालवाटिका 1 व 3 तथा कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार 21 मार्च रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। केन्द्रीय विद्यालय सुकमा के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी केंद्रीय विद्यालय के अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए
न्यूनतम आयु 6 वर्ष पूर्ण तथा
अधिकतम आयु 8 वर्ष से कम होना अनिवार्य है। आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केन्द्रीय विद्यालय संगठन के प्रवेश दिशा-निर्देश 2025-26 के अनुसार किया जाएगा।